होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


IIT MADRAS की छात्रा को मिली प्रतिष्ठित अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप, दुनिया की तीस महिलाओं में शुमार हुआ नाम
News Date:- 2024-07-05
IIT MADRAS की छात्रा को मिली प्रतिष्ठित अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप, दुनिया की तीस महिलाओं में शुमार हुआ नाम
Peeyush tripathi

,05 Jul 2024

देश की बेटी श्रुति टंडन ने दुनिया में भारत का परचम फहराया है। आईआईटी मद्रास से एअरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक के बाद शोध कर रही श्रुति टंडन को जोन्टा इंटरनेशनल द्वारा प्रतिष्ठित अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप प्रदान की गई है जिसके तहत उन्हें सालाना दस हजार डॉलर की राशि दी जाएगी। इस राशि का इस्तेमाल यह छात्राएं अपने शोध कार्य के दौरान पढ़ाई लिखाई और कहीं आने जाने के खर्च के लिए कर पाएंगी।

यह स्कॉलरशिरप उन छात्राओं को ही मिलती है जो एअरोस्पेस या अंतरिक्ष विज्ञान में डॉक्टरेट कर रही हैं। रॉकेट और गैस टरबाइन इंजनों में ज्वलन प्रक्रिया में होने वाली अस्थिरता पर की गई एक रिसर्च ने श्रुति को यह सम्मानजनक पहचान दिलाई है। भारत सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप (पीएमआरएफ) द्वारा समर्थित एक अध्ययन के तहत श्रुति ने इस विषय में रिसर्च किया है। दुनिया भर में केवल तीस महिलाओं को ही हर वर्ष यह प्रतिष्ठित फेलोशिप दी जाती है।

Articles