होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


"कल्कि 2898 AD" एडवांस बुकिंग में फिल्म की तीन लाख से ज्यादा टिकटें बिकीं
News Date:- 2024-06-25
"कल्कि 2898 AD" एडवांस बुकिंग में फिल्म की तीन लाख से ज्यादा टिकटें बिकीं
vaishali jauhari

लखनऊ,25 Jun 2024

"कल्कि 2898 AD" एडवांस बुकिंग में फिल्म की तीन लाख से ज्यादा टिकटें बिकीं

दीपिका पादुकोण और प्रभास की "कल्कि 2898 AD" इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक आते ही दर्शकों का उत्साह भी बढ़ रहा है.  जिसका अंदाज़ा एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़ों से आसानी से लगाया जा सकता है.

"कल्कि 2898 AD" का सोशल मीडिया पर काफी बज़ रहा है. शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो  फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 9.26 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. मूवी एक्सपर्ट्स की मानें तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.

फिल्म क्यों है खास?

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म "कल्कि 2898 AD" एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. जिसमें एक नहीं कई बड़े सितारे नज़र आयेंगे. फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.

इन फॉर्मेट्स में फिल्म होगी रिलीज:

गौरतलब हो कि फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के टाइम से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को पाँच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा और यह 2डी, 3डी और आईमैक्स 3डी फॉर्मेट में उपलब्ध होगी. वैजयंती मूवीज़ के बैनर तले बनी यह फिल्म 27 जून 2024 को भारत में रिलीज़ हो रही है.

एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन:

रिपोर्ट के अनुसार, "कल्कि 2898 AD" ने पहले दिन के लिए ज़बरदस्त कलेक्शन कर लिया है. 3306 शोज़ के लिए अब तक लगभग 3,15,464 टिकटें बिक चुकी हैं. "कल्कि 2898 AD" की शानदार एडवांस बुकिंग दर्शाती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर सकती है.

फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

Articles