होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


UP POLICE की सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी Edutest ब्लैकलिस्ट, जल्द होगा Re-Exam
News Date:- 2024-06-20
UP POLICE की सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी Edutest ब्लैकलिस्ट, जल्द होगा Re-Exam
Peeyush tripathi

लखनऊ,20 Jun 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए परीक्षा कराने वाली एजेंसी एडूटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। पेपर लीक मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने एडूटेस्ट के मालिक विनीत आर्य को बुलाने के लिए चार बार नोटिस भेजा लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ । जानकारी के मुताबिक जांच शुरू होते ही विनीत अमेरिका चला गया था और तब से वापस नहीं लौटा है। कंपनी ने नोएडा की एक लाजिस्टिक कंपनी को पेपर पहुंचाने का ठेका दिया था । लाजिस्टिक कंपनी ने जिस वेयरहाउस में पेपर रखा था वहीं से पेपर लीक हो गया ।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 60,244 सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए 17-18 फरवरी 2024 को परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया थआ। पेपर लीक हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवेश परीक्षा को रद्द करते हुए छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। भर्ती बोर्ड जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जारी करेगा।

Articles