होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
News Date:- 2024-06-06
पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
prince raj

अंबेडकरनगर,06 Jun 2024

अंबेडकरनगर बसखारी पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आजमगढ़ बस्ती नेशनल हाइवे पर नई बाजार के पास पुलिस ने शक होने पर एक ट्रक चालक को रोककर छानबीन की तो उसमें पांच गोवंशीय घायल अवस्था में पड़े मिले. ट्रक रुकते ही भाग रहे एक आरोपी आजमगढ़ के बिलवल निवासी तारिक को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया जबकि दो आरोपी आजमगढ़ के नसीरपुर निवासी सैमुद्दीन और मुनीश पुलिस की गोली से घायल हो गए. पैर में गोली लगने के बाद इन दोनों को भी पकड़ लिया गया.

मुठभेड़ में शामिल थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि दो सिपाही अमित और अभिषेक को भी बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगी है जिसे जिला उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. 

Articles