होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार: 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में होगा सम्मान
News Date:- 2024-09-30
मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार: 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में होगा सम्मान
vaishali jauhari

लखनऊ,30 Sep 2024

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मिथुन चक्रवर्ती होंगे सम्मानित, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़े जाएंगे

मिथुन चक्रवर्ती के प्रशंसकों के लिए बेहद गर्व और खुशी का अवसर है. 'डिस्को किंग' मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च प्रतिष्ठित सम्मान 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से नवाज़ा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सम्मान की घोषणा करते हुए कहा, "मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के सलेक्शन जूरी ने फैसला लिया है कि लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा."

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय किया और तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी प्राप्त किये हैं. उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'मृगया' (1976) के लिए मिला था. इसके बाद उन्होंने 'अग्निपथ' और 'ताहादेर कथा' जैसी फिल्मों में भी अपनी दमदार भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड्स जीते.

मिथुन दा का डांसिंग स्टाइल और अभिनय 1970 और 1980 के दशक में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ. उनकी 'डिस्को डांसर', 'सुरक्षा', 'हमसे बढ़कर कौन', 'कसम पैदा करने वाले की' जैसी कई उम्दा फ़िल्में आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनायी और कई रियलिटी शोज़ में जज की भूमिका भी निभाई.

मिथुन चक्रवर्ती को इस सम्मान से नवाज़ा जाना न केवल उनके अभिनय कौशल बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. उनके प्रशंसक इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं.

मिथुन चक्रवर्ती का सम्मान प्राप्त करना यह दर्शाता है कि उन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ और मेहनत के दम पर सिने प्रेमियों के दिलों में अपनी अद्वितीय छवि बनायी है.

https://twitter.com/ANI/status/1840609782450819251

Articles