
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर प्रदेश में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान गांधी जी के 155 वें जन्मदिन के अवसर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम‘‘ के तहत 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक साफ-सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस संबंध में आयोजित एक बैठक में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के स्वर्णिम 10 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2024 में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को वृहद जन-सहभागिता के साथ मनाए जाने हेतु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर एक 15 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम की रचना की गयी है। जिसमें तीन प्रमुख घटक स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम‘‘ के तहत समस्त नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक एक सप्ताह का 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी।
मंत्री ने कहा कि स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत सार्वजनिक भागीदारी व स्वच्छता के जन-आंदोलन में सभी नागरिकों के जुडा़व हेतु विभिन्न आई.ई.सी. गतिविधियां (साइक्लोथॉन, मैराथॉन व प्लॉग रन) करायी जानी है। साथ ही समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा मंडल दल, स्वच्छ सारथी क्लब, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व अन्य द्वारा भी स्वच्छता की भागीदारी में सहयोग प्रदान किया जाएगा। “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम” में समस्त नागरिकों की स्वच्छता में भागीदारी हेतु श्रमदान का आह्वान किया जायेगा, जिससे कि प्रदेश में पूर्ण स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन प्राप्त किया जा सके। स्वच्छता की भागीदारिता में स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालयों (स्वच्छ सारथी क्लब) का महत्वपूर्ण योगदान है। बच्चे हमारी धरोहर व भविष्य हैं, जिनमें स्वच्छता की जागरुकता व स्वच्छता के प्रति विभिन्न कार्यों में योगदान अतुलनीय है, जिस हेतु इस वर्ष सभी निकायों में स्वच्छ सारथी क्लबों के माध्यम से स्वच्छ स्कूल बनाये जा सकें, कि प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ टॉयलेट व स्वच्छ परिसर से युक्त हों तथा प्रत्येक निकाय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूल को “स्वच्छ स्कूल” की उपाधि से सम्मानित भी किया जाएगा। हमारे नगर सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त कर सकें इसके लिये स्वच्छ घर, स्वच्छ विरासत, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ घाट, स्वच्छ शौचालय को स्वच्छ बनाया जायेंगे। महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम‘‘ के तहत समस्त नगरीय निकायों में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी निकायों में स्वच्छता की दृष्टिगत सार्वजनिक स्थान, रोड के किनारे, कार्यालय परिसर में विभिन्न स्थान, बाजार, खान-पान की जगह एवं गलियां व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ‘‘ब्लैक स्पॉट‘‘ को चिन्हित कर इन सभी स्थानों को भी पूर्ण रुप से स्वच्छ किया जायेगा। सफाई मित्र हमारी स्वच्छता कार्यक्रम के प्रमुख अंग हैं। इसलिए सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच करने, किट देने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें कि प्रदेश की 02 नगर निगम, 05 पालिकाएं व 10 पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मंत्री एके शर्मा कहा कि विगत दो वर्षों में अनेक स्वच्छता अभियान चलाते हुए जिन जगहों को स्वच्छ किया गया है, उन जगहों का सुंदरीकरण कराया जाए। बाग़-बगीचे, पार्क, उद्यानों, ओपन जिम, वेण्डिंग जोन जैसी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए ऐसे स्थानों को निकाय के उत्कृष्ट स्थानों की श्रेणी में स्थापित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान भी निकायों के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें। हर मोहल्ले और हर वार्ड में उन जगहों को चिन्हित कराएं, जहां विशेष सफाई करने की आवश्यता है, जिसको इस अभियान में लेकर सुन्दर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे छोटे प्रयासों से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं। हम अपनी पूरी ऊर्जा को लगाते हुए, समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म कर सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि कुछ निकाय ऐसे हैं, जहां संसाधनों की कमी है, ऐसे निकायों को निकटतम नगर निगमों या पालिकाओं से संसाधनों की व्यवस्था भेजकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि 17 को कोई भी ऐसा निकाय न हो जो किसी भी मशीनरी की समस्या न बताये। वहीं जनसंख्या के अनुसार जितने भी कर्मचारी लगाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह से सफाई और सुंदरता के कार्य में लगाएं।
नगर विकास मंत्री ने चेतावनी भी दी कि जिन निकयों में सफाई नहीं दिखी उनके अधिशाषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएं और 17 से पहले अपने जिले और निकाय में पहुंच जाएं। उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की निदेशालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं डीसीसीसी की होने वाली मॉनिटरिंग में जो भी ईओ निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहीं जुड़ते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने नगरों को नया और आधुनिक बनाने का प्रयास करना है।
मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाला समय त्यौहारों का है।नवरात्रि और दिवाली के दौरान किसी भी जगह गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही छठ पूजा के लिए सभी घाटों की साफ-सफाई वृहद रूप से कराई जाए। आगामी सभी त्यौहारों को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त बनाने का हमें पूर्ण प्रयास करना है। साथ ही अमृत सरोवर की जानकारी भी उपलब्ध कराएं। कितने पूर्ण हो चुके हैं और जिनपर भी काम चल रहा है, उन्हें भी जल्द पूर्ण कराया जाये। वहीं जिन निकायों में अमृत सरोवरों का निर्माण होना है उनके भी प्रस्ताव जल्द ही निदेशालय में उपलब्ध करा दें।
मंत्री ने निर्देश दिए कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक निकाय में कुल वार्डों को जोनवार या सेक्टर वार बांटते हुए दैनिक सफाई के साथ ही विशेष सफाई कराई जाए। इस दौरान मैन और मशीन दोनों को पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करना है। निकयों के पार्क की सफाई और सुंदरीकारण के कार्य कराये जाएं। साथ ही पीपीपी मॉडल पर चौराहों के सुंदरीकारण करने के लिए सभी को आगे बढ़ना पड़ेगा और लोगों और व्यापारिक बन्धुओं या संस्थाओं से बात करके उन्हें गोद लेने का आग्रह करना होगा। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जनभागीदारी में बहुत शक्ति होती है इसे हमें शहरी विकास में अपनाते हुए अपने नगरों को वैश्विक नगर की श्रेणी में स्थापित करना होगा।
मंत्री ने कहा कि स्वच्छता योद्धा और स्वच्छ सारथी क्लब हमारे कार्यों और स्वच्छता के ध्येय को पूरा करने में बड़ी शक्ति देंगे। हमें इन्हें और मजबूत कर इनकी शक्ति को बढ़ाना होगा। इसके लिए हमें योद्धाओं की संख्या बढ़ानी होगी और इन संख्या को निकाय स्तर पर बढ़ाने वाले सहयोगियों व योद्धाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में हमें अपने नगरों को ग्लोबल सिटी के रूप में परिवर्तित करने में भी ये क्लब बहुत सहायक होंगे। हमें सफाई का काम बड़ी ईमानदारी से करना है। वहीं गन्दगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना भी करना होगा। उन्होंने कहा कि फ़ूड जॉइंट्स पर सफाई की व्यवस्था रखें और डस्टबिन का अभाव अगर व्यापारिक क्षेत्र के दुकानदारों के पास दिखा, तो सफाई इंस्पेक्टर और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। सार्वजानिक शौचालय, पिंक टॉयलेटस, इत्यादि का मेंटेनेंस अच्छी से कराया जाए साथ ही उनमें साफ-सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। कहीं भी गन्दगी और कूड़े का ढेर दिखेगा तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री ने कहा सफाई मित्रों का नगर की स्वच्छता में बड़ा योगदान होता है। हमें उनके कार्यों की कुशलता को बनाये रखने के लिए उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये। निकाय कैम्प लगाकर उन्हें स्वच्छता किट 17 से पहले उपलब्ध करा दें। उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराएं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी सहायता करें। जहां कहीं भी उन्हें समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए विभागीय अधिकारी सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान करायें। मंत्री जी ने कहा कि स्वच्छ विरासत का कार्यक्रम पहले भी चल चुका है, उनकी भी सफाई की व्यवस्था की जाए।
बैठक में निदेशक नगर निकाय अनुज कुमार झा ने बताया कि हाल ही में विभिन्न निकायों को 490 वाहन दिए गए हैं। जिन निकायों में संसाधनों की कमी हैं वो अपने प्रस्ताव भेजें और जो पहले से दी गई मशीनें वहां उपलब्ध हैं, यह सुनिश्चित कराएं कि वह सही ढंग से क्रियाशील हों। उन्हें 15 दिवसीय अभियान के दौरान इस्तेमाल में लेते हुए नगरों को साफ और सुन्दर बनाया जाए। बैठक के दौरान राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’, सचिव, नगर विकास अजय शुक्ला और अपर निदेशक ऋतु सुहास ने भी प्रतिभाग किया और सभी नगर निगमों के आयुक्त, निकायों के अधिशाषी अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।
Articles
-
आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए सही नहीं सबको खुश रखने की आदत
-
हीट वेव से कैसे बचें ?
-
स्टार्वेशन डाइट (भुखमरी आहार): पतले होने की चाहत में खतरे का खेल!
-
गर्मी के मौसम में सेहत के लिए फायदेमंद इन खाद्य पदार्थों का सेवन ज़रूर करें
-
गर्मियों के लिए सुखदायक:ठंडी छाछ
-
गर्मी से राहत और कोलेस्ट्रॉल पर लगाम,कच्चे आम के ये हैं कमाल!
-
क्षमता से ज्यादा काम करना: सेहत और खुशहाली के लिए खतरा
-
क्षमता से ज्यादा काम करना: सेहत और खुशहाली के लिए खतरा
-
डिजिटल युग में बच्चों को मोबाइल की लत से कैसे बचायें
-
सफलता चूमेगी आपके कदम
-
खुश रहो हरदम: खुशियाँ या ग़म
-
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक: ज़रूरत से ज़्यादा एक्सरसाइज़
-
खाने से पहले आम को पानी में भिगोकर रखना क्यों ज़रूरी है ?
-
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी सोसायटी के संयुक्त सचिव चुने गए SGPGI के डॉ. प्रवीर राय
-
पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज
-
प्रोटीन सप्लीमेंट: फायदे और नुकसान
-
कोल्ड ड्रिंक्स:राहत या आफत
-
तुलसी एक, फायदे अनेक
-
पतंजलि मामले में उत्तराखंड स्टेट लाईसेंसिग अथॉरिटी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी ठोका
-
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने रखने में सहायक योगासन:
-
कॉकरोच भगायें: आजमायें घरेलू उपाय
-
गर्मियों में खायें,शरीर को ठंडक प्रदान करने वाले फल
-
औषधीय गुणों से भरपूर: करी पत्ता
-
गुणकारी नींबू
-
गूलर के औषधीय गुण
-
पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक कसूरी मेथी
-
औषधीय गुणों से भरपूर गिलोय
-
स्वास्थ्य के लिए वरदान, पथरचट्टा
-
'सनशाइन विटामिन' के लिए सेवन करें इन पौष्टिक आहार का
-
ग्लूटेन-फ्री डाइट फॉलो करने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान
-
चुटकियाँ बजाते दूर करे परेशानी,नारियल पानी
-
फालसा: स्वादिष्ट और सेहतमंद गर्मियों का फल
-
महुआ: दवाओं का खज़ाना
-
सुपर फूड, सहजन ( मोरिंगा )
-
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मददगार सब्जियाँ एवं फल
-
स्वास्थ्यवर्धक गुणों का खज़ाना: लौकी
-
इम्यूनिटी बूस्टर: लीची
-
सेहत का खज़ाना:अंकुरित रागी
-
छिपकलियों से छुटकारा पाने के शानदार घरेलू टिप्स।
-
धनिया से बनी स्वास्थ्यवर्धक हर्बल चाय
-
सेहत का खज़ाना: कीवी
-
सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीने के चमत्कारी फायदे
-
गर्मियों में खायें न्यूट्रिशन से भरपूर मीठा आम:
-
सेहत के लिए फायदेमंद कमाल का फल मकोय
-
जामुन: सिर्फ स्वादिष्ट फल ही नहीं सेहत के लिए भी है लाजवाब
-
सुपाच्य और पौष्टिक सत्तू
-
पाचन और स्वास्थ्य के लिए अमृत: बेल
-
मानव जीवन के लिए खतरनाक मोबाइल रेडिएशन
-
स्वास्थ्य के लिए संजीवनी बूटी: शीशम
-
कैल्शियम से भरपूर बीज और मेवे:
-
स्वादिष्ट और सेहतमंद पपीता
-
शहतूत के करिश्माई फायदे
-
खून की जगह यूरिन से हो सकेगी शुगर की जांच! रायबरेली के छात्र ने डेवलप की स्ट्रिप
-
स्वस्थ जीवन का सर्वोत्तम आधार: योग
-
गर्मियों में त्वचा के लिए वरदान मुल्तानी मिट्टी
-
सेहत के लिए खतरनाक केमिकल से पका आम
-
पाचक परवल में छिपा है सेहत का राज़
-
लीवर को स्वस्थ बनाये रखने के लिये करें योगासन
-
कुदरत का करिश्मा: सिंदूर का पौधा
-
रोगों और वास्तु दोषों को दूर करने में कारगर लाजवंती
-
सेहत के लिए फायदेमंद अलसी के बीज
-
पोषक तत्वों का पावर हाउस: करामाती करौंदा
-
स्वास्थ्य का खज़ाना: सौंफ, जीरा और अजवाइन का पानी
-
किंग ऑफ़ स्पाइस: काली मिर्च
-
प्राकृतिक औषधियों का खज़ाना: कड़वा नीम
-
लोबिया दाल: प्रकृति का सुपर फूड
-
बरसात के मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान
-
अजीनोमोटो: स्वाद का जादू या सेहत के लिए खतरा?
-
सुपर ग्रेन्स मिलेट्स: स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए वरदान
-
अंजीर के अद्भुत फायदे
-
आलू बुखारा: बरसात के मौसम में सेहत का खज़ाना
-
DY. CM ब्रजेश पाठक ने बछरावां CHC में मारा छापा,11 डाक्टर और स्टाफ गैरहाजिर मिले,फतेहपुर जिला अस्पताल भी पहुंचे
-
स्वास्थ्य के लिए आवश्यक: विटामिन बी12
-
भीगे हुए बादाम: सेहत और सुंदरता का राज
-
स्वादिष्ट ,पौष्टिक और सम्पूर्ण आहार: भुट्टा
-
लहसुन: विटामिन बी12 की कमी का प्राकृतिक उपचार
-
आदतें, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए वरदान हैं
-
नाशपाती: सेहत के लिए जादुई फल
-
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेहत को लेकर होगी विशेष व्यवस्था, योगी सरकार तैनात करेगी 407 डॉक्टर और 746 पैरामेडिकल स्टाफ
-
स्टीकर से पहचानें फल की गुणवत्ता
-
लता वर्गीय सब्जी पेठा: प्राकृतिक शीतलता और स्वास्थ्य का सर्वश्रेष्ठ मिश्रण
-
जया बच्चन की टोंन वाली टिप्पणी पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़, विपक्ष ने किया वॉकआउट
-
जीवन शक्ति का स्रोत: नारी का साग
-
सावन में सात्विक आहार का महत्व
-
लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोऐक्टिव मैटेरियल लीक!, NDRF , SDRF मौके पर पहुंचीं , आसपास का एरिया खाली कराया गया
-
कब खाएं और क्यों न खाएं अमरूद?
-
कुदरत का अमृत फल: आंवला
-
अगस्त: स्वास्थ्य के लिए एक अद्भुत औषधि
-
अच्छी नींद, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का राज
-
सुदर्शन का चमत्कार: स्वास्थ्य के लिए वरदान
-
दोपहर की नींद: शरीर और दिमाग के लिए वरदान या अभिशाप?
-
बच्चों की अत्यधिक आज्ञाकारिता के पीछे छिपी है सोशल एंग्जाइटी: जानिये क्या हैं लक्षण और समाधान
-
श्रीअन्न: ऊर्जा का अद्भुत स्रोत
-
सक्रिय रहें, स्वस्थ रहें: देर तक बैठने से बचें
-
पोई का साग: पोषण और स्वास्थ्य के लिए वरदान
-
ड्रैगन फ्रूट: पौष्टिकता और स्वास्थ्य का अनूठा संगम
-
बालों का झड़ना: जानें कारण, आवश्यक पोषक तत्व और प्रभावी समाधान
-
सेहत के लिए अनमोल हैं सब्जियों के फूल: जानें इन्हें खाने का सही तरीका
-
मकोय: फल एक, फायदे अनेक
-
सेप्सिस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण-ब्रजेश पाठक
-
करियर और पारिवारिक जीवन में संतुलन: कामकाजी महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती
-
पारंपरिक और आधुनिक दृष्टिकोण से धातु बर्तनों का चुनाव और उनका स्वास्थ्य पर प्रभाव
-
सांस की बीमारियों का प्रमुख कारण है वायु प्रदूषण , विशेषज्ञों ने WORLD LUNG DAY पर साफ हवा, स्वस्थ जीवन का संदेश दिया
-
आकांक्षा समिति ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, प्राकृतिक चिकित्सा,योग और एक्यूप्रेशर की भी दी गई जानकारी
-
देश के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टर वेणुगोपाल का निधन, भारत में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट कर रचा था इतिहास
0

लाइक करने के लिए लॉगिन करें

कॉमेंट करने के लिए लॉगिन करें

लाइक करने के लिए लॉगिन करें

कॉमेंट करने के लिए लॉगिन करें