होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


दोबारा लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला, ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित, आसन तक लेकर गए मोदी-राहुल
News Date:- 2024-06-26
दोबारा लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला, ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित, आसन तक लेकर गए मोदी-राहुल
Peeyush tripathi

,26 Jun 2024

ओम बिरला अठारहवीं लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गये हैं । लोकसभा के स्पीकर पद पर ओम बिरला का चुनाव ध्वनि मत से हुआ। ओम बिरला इससे पहले सत्रहवीं लोकसभा में भी स्पीकर थे। लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उन्हें उनके आसन तक लेकर गए।

कोटा से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए ओम बिरला स्पीकर पद पर लगातार दो बार चुने जाने वाले तीसरे सांसद बन गये हैं। विपक्ष ने ओम बिरला के सामने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन  जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई तो विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं रखी और इस प्रकार ओम बिरला ध्वनि मत से  स्पीकर पद पर चुन लिए गए ।  

लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद देशभर से ओम बिरला को बधाइयां मिल रही हैं । लखनऊ के माहेश्वरी समाज ने भी ओम बिरला को  बधाई दी है । माहेश्वरी समाज लखनऊ के अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने ओम बिरला को माहेश्वरी समाज का गौरव बताया है और उनके स्पीकर पद पर दोबारा चुने जाने पर खुशी जताई है।

Articles