होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


आंधी से गिरा मुर्गी फार्म, एक महिला की मौत
News Date:- 2024-06-20
आंधी से गिरा मुर्गी फार्म, एक महिला की मौत

बलरामपुर,20 Jun 2024

बुधवार की रात अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज से तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने लगी. गैसड़ी के भोजपुर थारू गांव में तेज आंधी के चलते मुर्गी फार्म भरभराकर गिर गया. जिसमें दबकर 50 वर्षीय एक महिला घायल हो गई. परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला का नाम बुधना पत्नी पारस बताया जा रहा है.मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.    

Articles