होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


PM MODI ने तीसरी बार ली शपथ ,राजनाथ,अमित शाह, गडकरी,शिवराज सहित चिराग पासवान,ललन सिंह,जयंत चौधरी भी मंत्री बने
News Date:- 2024-06-09
PM MODI ने तीसरी बार ली शपथ ,राजनाथ,अमित शाह, गडकरी,शिवराज सहित चिराग पासवान,ललन सिंह,जयंत चौधरी भी मंत्री बने
Peeyush tripathi

,09 Jun 2024

नरेन्द्र मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली । नरेन्द्र मोदी के साथ ही 30 कैबिनेट , 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। कैबिनेट मंत्री के रूप में लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, गांधीनगर से जीते अमित शाह , निर्मला सीतारमन,नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, एस जयशंकर, रामदास अठावले, सर्वानन्द सोनवाल, किरेन रिजिजू ने भी शपथ ली।  

पहली बार मंत्री बनने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,मनोहर लाल खट्टर और एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं। चिराग पासवान और महाराष्ट्र के नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा निखिल खडसे, पश्चिम  बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बलूरघाट से जीते सुकांत मजूमदार,उत्तराखंड से जीते अजय टम्टा और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीट से जीते तोखन साहु भी पहली बार मंत्री बनाए गये हैं।

वहीं रालोद के जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली। केरल से बीजेपी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को मंत्री बनाया गया है। रांची से जीते संजय सेठ को भी पहली बार मंत्री बनाया गया है। गोंडा से जीते कीर्तिवर्धन सिंह और बांसगाव से जीते कमलेश पासवान और दिल्ली से जीते हर्ष मल्होत्रा को पहली बार मंत्री बनाया गया है।

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू को भी पहली बार मंत्री बनाया गया है। रवनीत बिट्टू अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं । केरल के ईसाई समुदाय से आने वाले जार्ज कूरियन को भी पहली बार राज्य मंत्री बनाया गया है। कूरियन भी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।   

मिर्जापुर से जीती अनुप्रिया पटेल को भी तीसरी बार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है । इसके अलावा आगरा से जीते एसपी सिंह बघेल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

अमेठी से हारी स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

Articles