होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


पीएम मोदी 45 घंटे के प्रवास पर कन्याकुमारी पहुंचे, भगवती अम्मन मंदिर में किया दर्शन-पूजन
News Date:- 2024-05-30
पीएम मोदी 45 घंटे के प्रवास पर कन्याकुमारी पहुंचे, भगवती अम्मन मंदिर में किया दर्शन-पूजन
Peeyush tripathi

,30 May 2024

अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। कन्याकुमारी में सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी समुद्र तट पर स्थित भगवती अम्मन मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन पूजन किया। प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में समुद्र में स्थित शिला पर स्थापित विवेकानन्द स्मारक में पैंतालीस घंटे से अधिक समय तक ध्यान करेंगे।

यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान लगाया था। इसे भारत का अंतिम बिंदु भी कहा जाता है। पीएम मोदी आज शाम से एक जून की दोपहर तक कन्याकुमारी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मौन व्रत भी रखेंगे। पीएम मोदी एक जून को तमिल भाषा के कवि और संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने जा सकते हैं । पीएम के दौरे को लेकर कन्याकुमारी में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गये हैं । हांलाकि विपक्ष पीएम के कन्याकुमारी दौरे का विरोध कर रहा है ।

Articles