होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


बहराइच हिंसा: मृतक रामगोपाल को गोली मारने के बाद की गई बर्बरता, सभी नामजद आरोपी नेपाल फरार
News Date:- 2024-10-16
बहराइच हिंसा: मृतक रामगोपाल को गोली मारने के बाद की गई बर्बरता, सभी नामजद आरोपी नेपाल फरार
prince raj

बहराइच,16 Oct 2024

नई दिल्ली. बहराइच के महसी क्षेत्र में 13 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें रेहुवा मंसूर गांव निवासी 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात में अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे सरफराज उर्फ रिंकू उर्फ सलमान, फहीम के अलावा राजा उर्फ साहिर, ननकऊ, मारुफ व अन्य चार अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. एक भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. बहराइच में तैनात एक पुलिस अफसर के मुताबिक, अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे नेपाल भाग गए हैं. वहां उनके कई रिश्तेदार रहते हैं. उनके घर पर ही शरण ली है. पुलिस उनके परिचितों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

सीढ़ी के पास पहुंचते ही मारी गोली, फिर टूट पड़े

गोपाल ने पहले छत पर झंडा लगाया और फिर पीछे सीढ़ी के पास पहुंचा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसी दौरान उस पर अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंस बंदूक से गोली दाग दी. पूरे शरीर में छर्रे लगे. गोपाल खून से लथपथ होकर गिर गया. इसके बाद उसपर सभी आरोपी टूट पड़े, धारदार हथियार से कई वार किए गए. गोपाल के भाई और उसके साथी उसको मरणासन्न हालत में वहां से बाहर निकाल रहे थे तब भी आरोपी उस पर पथराव कर गोलियां चला रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की जानकारी जुटा निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है.

वहीं इस पूरे मामले की गाज क्षेत्राधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी है. योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सीओ समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने अब तक इस मामले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

विभागीय सूत्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक रामगोपाल मिश्रा के शरीर में 30 से 35 छर्रे धसने की पुष्टि हुई हैं. वहीं छर्रे मृतक के चेहरे, गले और सीने में धंसे मिले हैं. जो साफ जाहिर कर रहे है, की उसे तीन से अधिक भरुआ कारतूस मारी गई है. मृतक के कंधों के नीचे भी मौत की पुष्टि के लिए गोली मारी गई है. सूत्र ने बताया कि गोली मारने से पहले मृतक की जमकर निर्मम पिटाई भी की गई है. जिससे मृतक के शरीर में कई चोट के निशान हैं और बाईं आंख के ऊपर धारे और ठोस हथियार से वार के निशान है. वही मौत का कारण हैमरेज मतलब अधिक रक्त स्राव बताया गया है. सूत्र ने बताया कि हत्यारोपियों ने मृतक के साथ बर्बरता की हदें पार की हैं और उसके नाखून को जिंदा रहते उखड़ा है और अंगूठे समेत शरीर के अन्य हिस्से को चोट दी है.

Articles