होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


मालदीव के राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ किया ताज का दीदार, आगरा आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया स्वागत
News Date:- 2024-10-08
मालदीव के राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ किया ताज का दीदार, आगरा आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया स्वागत
Peeyush tripathi

आगरा,08 Oct 2024

भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने आज आगरा में अपनी पत्नी के साथ विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया । मालदीव के राष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे पर अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ आगरा पहुंचे हैं। इससे पहले आगरा के एअरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल देखने पहुंचे मोहम्मद मोइज्जू काफी  खुश नजर आए। राष्ट्रपति मुइज्जू ने ताजमहल मुख्य स्मारक पर की गई  पच्चीकारी की भी जानकारी ली। सीएम योगी की तरफ से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय  भी मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे । राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी ताजमहल की खूबसूरती देखकर काफी अभिभूत नजर आए ।

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उन्हें उत्तर प्रदेश की संस्कृति और धरोहरों से भी अवगत कराया । एक दिवसीय आगरा दौरे के बाद मालदीव के राष्ट्रपति की विदाई भी आगरा के एयरफोर्स स्टेशन से की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस अवसर को भारत और मालदीव के मैत्रीपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया।

Articles