होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


आर्मी की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश! ट्रैक पर डेटोनेटर बम लगाने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
News Date:- 2024-09-24
आर्मी की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश! ट्रैक पर डेटोनेटर बम लगाने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
Peeyush tripathi

,24 Sep 2024

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बम धमाके से आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की साजिश का पर्दाफॉश हुआ है। इस साजिश में रेलवे का ही एक  कर्मचारी मोहम्मद साबिर अली गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद साबिर अली ने खुद ही रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर बम लगाए थे और बम का धमाका कर ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई थी।

इस मामले की जांच NIA, ATS और RPF की टीमें कर रही हैं।  रेलवे का ही कर्मचारी है आरोपी मोहम्मद साबिर अली।  आर्मी की यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सागफाटा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली थी। इसी ट्रैक पर बम विस्फोट की कोशिश की गई थी। जम्मू और कश्मीर से कर्नाटक जा रही इस ट्रेन में सेना के जवान सवार थे।

Articles