तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी खुलेंगे अटल आवासीय विद्यालय, नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का आज शुभारंभ हो गया। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय से की । पिछले वर्ष 11 सितंबर को अटल विद्यालय का पहला शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हुआ था। इस सत्र में अटल आवासीय विद्यालय में 6480 छात्र- छात्राएं प्रवेश कर रहे हैं । अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के अलावा कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत शिक्षा दी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का आवाह्न किया था। इसी क्रम में देश के रजिस्टर्ड श्रमिको के बच्चों के लिए यह कार्य हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि अशिक्षा और अभाव समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं।अभाव आता है अराजकता और भ्रष्टाचार । जहां अभाव होगा वहां असुरक्षा होगी और जंगलराज होगा। समाज में अशिक्षा से विकृतियां आती हैं। अटल जी ने अपने काव्यों में इन सबका उल्लेख किया है। हम सब उन्हीं श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियों को संजोते हुए इन आवासीय विद्यालयों को शुभारंभ करने जा रहे हैं जो 18 मंडलो में संचालित हो रहे हैं।
सीएम योगी ने जानकारी दी कि अटल विद्यालयों में छठी से लेकर 12वीं क्लास तक की शिक्षा दी जा रही है । तीसरे चरण में प्रदेश के 57 स्थानों पर अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे वहीं चौथे चरण में तहसील स्तर और पांचवें चरण में ब्लॉक स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे । सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के अगर 2000 विद्यालय बनेंगे तो कोई भी गरीब का बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा ।
कार्यक्रम में सीएम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ,मंत्री अनिल राजभर ,मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी,मेयर सुषमा खर्कवाल और मोहनलालगंज के विधायक भी मौजूद रहे।