होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


RAIL FORCE ONE : वह ट्रेन जिससे पीएम मोदी ने किया दस घंटे का सफर
News Date:- 2024-08-23
RAIL FORCE ONE : वह ट्रेन जिससे पीएम मोदी ने किया दस घंटे का सफर
Peeyush tripathi

,23 Aug 2024

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुके हैं जहां वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कीव जाने के लिए ट्रेन से यात्रा की । जिस विशेष ट्रेन से मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे उसका नाम है रेल फोर्स वन। दरअसल ढाई वर्षों से चल रहे रूस और यूक्रेन युद्द के कारण हवाई या सड़क मार्ग से यूक्रेन का सफर बहुत ही जोखिम भरा है । इसलिए यूक्रेन जाने वाले बड़े-बड़े नेता, राजनयिक और पत्रकार आदि इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का प्रयोग करते हैं। यह ट्रेन पोलैंड से दस घंटे का सफर तय करके यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचती है। वैसे तो इस ट्रेन को पर्यटन के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन अब दुनिया भर के बड़े नेता इस ट्रेन का प्रयोग यूक्रेन आने के लिए करते हैं। इस ट्रेन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों , इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मैलोनी समेत कई नेता यात्रा कर चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादीमीर जेंलेस्की भी इस ट्रेन में अक्सर यात्रा करते हैं ।

इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुख सुविधाएं तो मौजूद हैं ही इसके साथ ही ट्रेन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस ट्रेन के कमरे ऑलीशान होटलों जैसे हैं और इसे अत्याधुनिक कम्यूनिकेशन सिस्टम से भी लैस किया गया है। यह ट्रेन बिजली के बजाय डीजल से चलती है। इसलिए यदि किसी हमले के दौरान पॉवर ग्रिड फेल होते हो जाए तो भी ट्रेन के संचालन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यूक्रेन के सफर के लिहाज से यह ट्रेन सबसे सुरक्षित विकल्प है जो हमेशा हाईटेक सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रहती है।

Articles