होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


दो कारों में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत, चार की हालत नाजुक
News Date:- 2024-06-29
दो कारों में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत, चार की हालत नाजुक
prince raj

,29 Jun 2024

महाराष्ट्र के जालना जिलें के कदावंची गांव के पास समृद्धि हाईवे पर दो कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक है जिनका इलाज चल रहा हैं. हादसा शुक्रवार (28 जून) की रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि एक अर्टिगा कार नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गलत साइड से आई और अर्टिगा को टक्कर मार दी.

इससे अर्टिगा हाईवे पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. हादसे के बाद कुछ लोगों के शव सड़क पर पड़े दिखे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों और मृतकों के शवों को जालना जिला अस्पताल पहुंचाया. क्रेन की मदद से दोनों कारों को सड़क से हटाया गया. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों में से तीन की पहचान अल्ताफ मंसूरी, शकील मंसूरी और राजेश के रूप में हुई है जबकि अन्य शवों की पहचान नहीं हो सकी है. 

Articles