होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


उद्यान अधिकारी को किया गया निलंबित
News Date:- 2024-06-25
 उद्यान अधिकारी को किया गया निलंबित
prince raj

सीतापुर,25 Jun 2024

जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सौरभ श्रीवास्तव पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की धनराशि का दुरुपयोग करने का आरोप है.

रेउसा ब्लॉक के दो किसानों को लोकल कंपनी का सामान उपलब्ध कराया गया था. साथ ही 2 लाख की अनुदान धनराशि का भी बंदरबांट किया गया था. शासन ने इस मामले में गोपनीय जांच कराई. जांच में यह बात सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में वह उद्यान निदेशालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे.

Articles