होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


एलन मस्क का भारत का दौरा टला!
News Date:- 2024-04-20
एलन मस्क का भारत का दौरा टला!
Peeyush tripathi

,20 Apr 2024

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत का दौरा फिलहाल टल गया है ।

पहले खबरें आ रही थीं कि एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत दौरे पर आ सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एलन मस्क के हवाले से खबरें आ रही हैं  कि एलन मस्क का भारत का दौरा टल गया है । इसकी वजह 23 अप्रैल को  अमेरिका में होने वाली टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजों को लेकर होने वाली बैठक को माना जा रहा है ।

एलन मस्क ने भी एक पोस्ट के रिप्लाई में लिखा है कि दुर्भाग्य से टेस्ला के बहुत भारी दायित्वों के कारण भारत यात्रा में देरी हुई लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं ।

न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक एलन मस्क सोमवार 21 अप्रैल को भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे और उन्हें टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर भी ऐलान करना था । एलन मस्क ने खुद भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर उत्सुकता जाहिर की थी ।

Articles